कलिमपोंग : निर्माणाधीन सेवक-रांभी रेलवे लाइन की सुरंग का एक हिस्सा बीती रात ढह जाने से दो मजदूरों की मौत हो गयी और पांच अन्य घायल हो गये है|हादसा कलिम्पोंग से करीब 25 किलोमीटर दूर भालुखोला में रात साढ़े दस बजे हुआ। सभी को बचा लिया गया और उन्हें कालिम्पोंग अस्पताल ले जाया गया |