Naxalbari 07 November: एसएसबी ने गांजा तस्कारी के आरोप मे एक नेपाल के नागरिक को गिरफ्तार किया। एसएसबी 8 बटालियन के बारा मोनीराम जोत कैंप के जवानों ने, नक्सलबाड़ी के बुधकरण जोत सीमा पर एक नेपाली नागरिक को गिरफ्तार कर, 1 किलो 900 ग्राम गांजा बरामद किया। गिरफ्तार मोहम्मद सफीक नेपाल के झापा जिले का रहने वाला है.
पकड़े गए आरोपी को पूछताछ के बाद नक्सलबाड़ी पुलिस को सौंप दिया SSB के जवानों ने।
आरोपी को आज सिलीगुड़ी कोर्ट में पेश किया गया.
खबरों के मुताबिक़, तस्कर नेपाल से भारत में गांजा की तस्करी करने की फिराक में था।।