खोरीबाड़ी ब्लॉक में लगातार दूसरे दिन जंगली हाथी के प्रवेश करने की वजह से लोगों में भय का माहौल।
यह घटना खोरीबाड़ी थाना अंतर्गत पानीटंकी मंझयजोत इलाके की है। यहां दो दिनों से एक जंगली हाथी प्रवेश करने से लोगों में भय माहौल बना हुआ है।
वहीं अचानक गांव में हाथी के आ जाने से कई लोग डड़े हुए हैं। लेकिन हाथी ने किसी भी ग्रामीण को नुकसान नही पहुंचाया।
मिली जानकारी के अनुसार जंगली हाथी टुकुरिया जंगल से निकलकर मंझयजोत इलाके में आ गया। इस दौरान हाथी को देख स्थानीय लोग डर से इधर -उधर भागने लगे।
स्थानीय लोग इसकी सूचना वन विभाग को देते तब तक हाथी इलाके का भ्रमण करते हुए फिर से जंगल की ओर चला गया। वहीं जंगली हाथी से किसी के हताहत होने की सूचना नहीं मिली है।
ग्रामीणों ने बताया लगातार दो दिनों से जंगली हाथी के प्रवेश से इलाके में भय का माहौल बना हुआ है।
ब्यूरो रिर्पोट : I Love Bagdogra
Tags:
Local News