खोरीबाड़ी : SSB 19वीं वाहिनी मुख्यालय द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर मवेशियों के साथ तीन तस्करों को किया गिरफ्तार |
गुप्त सूचना के आधार पर SSB 19 BN ने को जानकारी मिली तलाशी अभियान पार्टी के द्वारा ठाकुरगंज , पावर हाउस वाहिनी मुख्यालय के समीप 11 मवेशियों के साथ एक टाटा ट्रक को किया जब्त । साथ ही तीन तस्करों को भी किया गिरफ्तार।