#Alipurduar: वीरपाड़ा पुलिस ने 10 लाख रुपये से अधिक अवैध शराब बरामद की |

Alipurduar: वीरपाड़ा पुलिस ने बीरपाड़ा चौपाटी के सामने NH 48 पर करीब 10 लाख रुपये से अधिक अवैध शराब बरामद की है | पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक गुरुवार रात को पुलिस ने बीरपाड़ा चौपाटी इलाके में अभियान चलाकर एक ट्रक से करीब 1000 बोतल विदेशी शराबो जब्त किया है | अलीपुरद्वार के पुलिस अधीक्षक भोलानाथ पांडे ने कहा कि ट्रक के चालक को हिरासत में रखा गया है, इसके साथ ही घटना की छानबीन शुरू कर दी है हमने।
 

Post a Comment

Previous Post Next Post