जाल बिछाकर तोता पकड़ने आए शिकारी हुए गिरफ्तार
धान के खेत में जाल बिछा कर तोते को पकड़ने की साजिश नाकाम गांव वालों ने एक को पकड़ा बन विभाग वालो ने शुरू किया घायल तोतों का इलाज
सिलीगुड़ी : बागडोगरा : आज सुबह-सुबह सिलीगुड़ी के बागडोगरा इलाके से कुछ ही दूरी पर केस्टोपुर चौपुकुरिया के एक गांव में तोता पकड़ने वालों ने धान के खेत में जाल बिछाकर करीबन डेढ़ सौ तोतो को जाल में फंसा लिया । गांव वालों ने तो तू की आवाज सुनकर वहां गए तब देखा कि तोते जाल में फंसे हुए हैं स्थानीय लोगों को आए हुए देखकर आरोपी भाग निकले लेकिन गांव वालों ने एक को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया है इस घटना की जानकारी वन विभाग तथा बागडोगरा पुलिस प्रशासन को दे दी है पुलिस प्रशासन बागडोगरा ने इसकी छानबीन शुरू कर दी है वहीं वन विभाग वालों ने घायलों का इलाज शुरू कर दिया है। पकड़े गए आरोपी से पुलिस पूछताछ कर रही है। गांव वालों का कहना है कि तोते की आवाज सुनकर हमें कुछ संदेह हुआ और हमने जाकर देखा कि जानवी तोते फंसे हुए हैं हमारे जाने पर तोता पकड़ने वाले भाग गए लेकिन एक को हमने धर दबोचा और पुलिस के हवाले कर दिया है। पुलिस को और वन विभाग वालों को खबर देने पर घटनास्थल पर पुलिस पहुंची और वन विभाग वालों ने तोतो का इलाज जहां शुरू किया वही अन्य तोतो को आकाश में उड़ा दिया गया है।
मालूम हो कि पक्षियों की तस्करी करने वाला गिरोह इस इलाके में तोतो को पकड़ने में सक्रिय है।