BAGDOGRA: सिलीगुड़ी के लॉयर बागडोगरा के भुजिया पानी रेल बस्ती मछली रोड में स्थित काली मंदिर में बीती रात चोरी की घटना से इलाके में हलचल मच गई है। काली मंदिर के साथ ही स्थित शिव मंदिर में भी चोरी की गई है मंदिर का ताला तोड़कर सारा कीमती सामान चोरों ने चुरा लिया पितल का कलश बर्तन पूजा करने के जितने भी सामान थे वह सारे मंदिर से गायब है । मंदिरों में रखे बक्से जिनमे कई अन्य कीमती सामान रखे हुए थे उनमें लगे ताले तोड़ कर भी सारा सामान ले गए। मंदिर का हर छोटा बड़ा समान गायब है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि शाम के करीब 7:00 बजे मंदिर ताला लगाकर बंद कर दिया जाता है आज सुबह जब मंदिर का ताला खोलने के लिए आए और मंदिर से पानी निकलता हुआ देखा बाहर से तो संदेह हुआ और मंदिर खोलने पर पूरा मामला सामने था यह किन का काम हो सकता है यह जानने की कोशिश में स्थानीय लोगों ने बताया कि यह कोई छोटे-मोटे चोरों का काम नहीं है यह किसी बड़े गिरोह का काम है जो मंदिरों में ही चोरी करने का काम करता है क्योंकि मंदिर में कोई एक ऐसी चीज नहीं छोड़ी उन्होंने जो बोली जा सके पूरे मंदिर को उन्होंने साफ कर दिया है। बागडोगरा पुलिस प्रशासन घटना की छानबीन में जुट गई है।